भारत मना रहा है मिस्त्र में ”इंडिया बाइ द नील” महोत्सव, बिग-बी भी हुए शामिल
काहिरा : मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा है कि भारत मिस्र में एक बडा महोत्सव आयोजित कर रहा है जिसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि हिंसक कट्टरपंथी हमलों और अशांति के बावजूद देश भारतीय पर्यटकों के लिए सुरक्षित है. इस महोत्सव को मिस्र में सबसे बडा विदेशी मेला समझा जा […]
काहिरा : मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कहा है कि भारत मिस्र में एक बडा महोत्सव आयोजित कर रहा है जिसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि हिंसक कट्टरपंथी हमलों और अशांति के बावजूद देश भारतीय पर्यटकों के लिए सुरक्षित है.
इस महोत्सव को मिस्र में सबसे बडा विदेशी मेला समझा जा रहा है. सूरी ने कहा कि मिस्र का संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय ‘इंडिया बाइ द नील’ नाम के 18 दिनों के उत्सव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से प्रभावित है और वह बिना किसी हिचकिचाहट के मदद के लिए आगे आया.
उन्होंने कहा, हमने पिछले साल प्रस्ताव दिया था, मिस्र एक खराब समय से गुजर रहा है और यहां पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई देशों ने मिस्र की यात्रा नहीं करने संबंधी परामर्श जारी किया है. सूरी ने कल रात यहां भारतीय दूतावास में कहा, हमने कहा कि हम उत्सव आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यदि आपके यहां कभी-कभी बम धमाके या चुनाव होते हैं तो भी हम वापस नहीं जाएंगें. पर्यटन मिस्र की अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक हैं.
जनवरी 2011 में शुरु हुई क्रांति के बाद देश में आतंकियों ने कई हिंसक हमले किए जिनसे पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ. क्रांति में तत्कालीन राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से बाहर कर दिया गया था. 2013 में पूर्व इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के सत्ता से बाहर जाने के साथ हमले और तेज हो गए जिनसे विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आयी.
भारतीय राजदूत ने कहा, हम यह संदेश भेजने में आपकी मदद कर रहे हैं कि मिस्र और काहिरा काफी हद तक सुरक्षित हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हम पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कृति का इस्तेमाल करें. उन्हें हमारा तर्क पसंद आया और वह हमारे साथ काम करने के लिए आगे आए.
सूरी ने कहा, इस वर्ष पर्यटन के प्रति यह दृष्टिकोण था कि वे भारत से अधिक पर्यटक चाहते थे. वर्ष 2010 में पर्यटकों की संख्या 114000 थी. हमें संख्या बढानी थी इसलिए हमने अमिताभ बच्चन जैसी हस्ती को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने के विचार के बारे में पूछा. उन्होंने कहा, हमारी योजना काम कर गयी, वह बहुत उदार थे. यह उनका बडप्पन है कि वह महोत्सव के लिए समय देने पर राजी हो गए. हिंदी सिनेमा के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन कल ओपेरा हाउस में अपनी फिल्मों विशेषकर अमर अकबर एंथनी के बारे में बात करेंगे. वह उसी दिन पिरामिड्स में आयोजित भव्य समारोह में भी मौजूद होंगे.
इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति और उत्साह को अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट से भी जाहिर किया है.
T 1817 – In the land of Pyramids, the Sphinx and the history of 5000 yrs and the river Nile .. and the INDIA by the NILE festival ! Honuored
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 30, 2015
बच्चन को मिस्र की अकेडमी ऑफ आर्ट्स डाक्टरेट की मानद उपाधि भी प्रदान करेगी. इस उत्सव में मणिपुरी नृत्य समूह अपनी प्रस्तुति देगा. इसके अलावा इस दौरान योग सत्र और भारतीय स्ट्रीट फूड उत्सव आयोजित किया जाएगा. उत्सव का तीसरा संस्करण आज शुरु हुआ है जो 17 अप्रैल तक चलेगा.