माता की अराधना से पूरी होती है मन्नतें
बलथर में आयोजित चैती दुर्गा पूजा के समापन पर प्रवचन का आयोजनपंडित प्रो डॉ नरेंद्र नाथ ठाकुर के प्रवचन को सुन मुग्ध हुए श्रद्धालुफोटो, नं.- (प्रवचन करते प्रो डॉ नरेंद्र नाथ ठाकुर)प्रतिनिधि, सोनो दुर्गा माता की सच्चे मन से की गयी अराधना से सभी मन्नतें पूरी होती है. नवरात्रि पूजन से एक आध्यात्मिक ऊर्जा का […]
बलथर में आयोजित चैती दुर्गा पूजा के समापन पर प्रवचन का आयोजनपंडित प्रो डॉ नरेंद्र नाथ ठाकुर के प्रवचन को सुन मुग्ध हुए श्रद्धालुफोटो, नं.- (प्रवचन करते प्रो डॉ नरेंद्र नाथ ठाकुर)प्रतिनिधि, सोनो दुर्गा माता की सच्चे मन से की गयी अराधना से सभी मन्नतें पूरी होती है. नवरात्रि पूजन से एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण होता है जो हमारे भीतर की सभी अशुद्धियों व विकारों को नष्ट कर नूतन ऊर्जा का प्रवाह करता है. उक्त बातें पंडित प्रो. डा. नरेंद्र नाथ ठाकुर ने बलथर के बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में हुए चैती दुर्गा पूजा के समापन के अवसर पर आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने नवरात्र पूजन के गूढ रहस्य व इससे होने वाले आंतरिक शांति के संदर्भ में भी जानकारी दिया. बसंतकालीन पूजा के तौर पर कहे जाने वाले चैती दुर्गा पूजा के विशेष महत्व पर उन्होंने प्रकाश डाला और कहा कि माता की कृपा से ही जीवन धन्य हो सकता है. आध्यात्म की चर्चा करते हुए श्री ठाकुर ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कलियुग के ताप से आध्यात्म सुरक्षित रख सकता है. बताते चलें कि बलथर में यजमान सह पूजा समिति के अध्यक्ष अरबिंद सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों के सहयोग से पहली बार चैती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर बड़े धूम-धाम से पूजा-अर्चना किया गया. इस अवसर पर देवघर से आये विद्वान पंडित अमरनाथ खवाड़े व स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठान व हवन संपन्न कराया गया. रविवार की संध्या आध्यात्मिक प्रवचन के विशेष आयोजन में देर रात तक श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे.