माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

खाद्य सुरक्षा कानून को जमुई . मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष जन हित से जुड़े सवालों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामलखन सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून को पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:03 PM

खाद्य सुरक्षा कानून को जमुई . मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष जन हित से जुड़े सवालों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामलखन सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून को पूरे देश में सख्ती से लागू किया जाय और सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाय. उन्होंने कहा कि तमाम पर्चाधारियों को भी भू हदबंदी गैर मजरुआ जमीन पर कब्जा दिलाया जाय और सरकार द्वारा घोषित गृहविहीनों को पांच-पांच डीसमील जमीन दिया जाय. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेना होगा. पार्टी के वरिष्ठ सदस्य उमाकांत सिंह ने कहा कि इंदिरा आवास योजना में हो रहे लूट-खसोट को अविलंब बंद किया जाय और सभी के लिए इंदिरा आवास की व्यवस्था की जाय. उन्होंने धान अधिप्राप्ति में बरती जा रही कोताही को भी दूर करने की मांग की. इस अवसर पर नागेश्वर प्रसाद,उमाकांत सिंह,लखन लाल,शिवशंकर सिंह,अरबिंद कुमार,गीता पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version