बारिश से तालाब में तब्दील हुआ नगर परिषद
फोटो,नं.- 4 (सड़क पर जमा बारिश का पानी )जमुई . सोमवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश से नगर परिषद का अधिकांश क्षेत्र अघोषित तालाब में तब्दील हो गया. नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज, महिसौड़ी, भुक्खड़ मुहल्ला, नीमा, भछियार आदि मुहल्लों में नाले का गंदा पानी बारिश की वजह से बह कर सड़कों पर चल […]
फोटो,नं.- 4 (सड़क पर जमा बारिश का पानी )जमुई . सोमवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश से नगर परिषद का अधिकांश क्षेत्र अघोषित तालाब में तब्दील हो गया. नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज, महिसौड़ी, भुक्खड़ मुहल्ला, नीमा, भछियार आदि मुहल्लों में नाले का गंदा पानी बारिश की वजह से बह कर सड़कों पर चल आया. जिससे इन मुहल्लों की सड़कों पर बारिश का पानी काफी मात्रा में आकर जमा हो गया और आने-जाने वाले लोगों को इसी गंदे पानी में प्रवेश कर एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ा. कई लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा नाले में जमे हुए पानी के समुचित बहाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण किसी भी मौसम में हल्की सी भी बारिश होने पर सड़कें बारिश के पानी की जमाव की वजह से तालाब में तब्दील हो जाता है औरे लोगों का आना-जाना भी दूभर हो जाता है. कई लोगों के घरों में बारिश का पानी भी प्रवेश कर जाता है और कुछ मुहल्लों का लोगों का तो घरों से बाहर निकलना भी जलजमाव की वजह से बंद हो जाता है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा विभिन्न मुहल्लों में स्थित नालों की सही तरह से साफ -सफाई नहीं की जाती है. इसी वजह से यह समस्या हमेशा खड़ी हो जाती है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमेधावी ने बताया कि यथाशीघ्र विभिन्न मुहल्लों के नालों की सफ ाई कराकर लोगों को अस्थायी जलजमाव से निजात दिला दी जायेगी.