लड़की की शादी में खाना नहीं खायेंगे गांववाले

चंडीगढ़:हरियाणा के भिवानी जिले में 12 गांवों की खाप पंचायत ने विवाह के खर्चो को कम करने के मकसद से इस अवसर पर भोज देने पर रोक लगा दी है. पंचायत की अध्यक्षता कर रहे गांव के पूर्व प्रमुख रणधीर सिंह ने वृद्धजनों की मौत के बाद गांव में मिठाइयां और दूसरे भोज्य पदार्थ बांटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 7:44 AM

चंडीगढ़:हरियाणा के भिवानी जिले में 12 गांवों की खाप पंचायत ने विवाह के खर्चो को कम करने के मकसद से इस अवसर पर भोज देने पर रोक लगा दी है. पंचायत की अध्यक्षता कर रहे गांव के पूर्व प्रमुख रणधीर सिंह ने वृद्धजनों की मौत के बाद गांव में मिठाइयां और दूसरे भोज्य पदार्थ बांटने के समारोह ‘काज’ को भी अनुचित करार देते हुए इसके आयोजन पर भी रोक लगा दी है. पंचायत ने कहा कि विवाह समारोहों में अगर लड़की के रिश्तेदारों के अलावा दूसरे ग्रामीण भोजन नहीं करें, तो इससे लड़की के परिवार की काफी मदद हो जायेगी.

रणधीर ने इस फरमान का समर्थन करते हुए कहा, यह पाबंदी न सिर्फ शादी के खर्चो में कमी लायेगी, बल्कि इससे विवाह समारोह में लोगों के हुजूम पर भी अंकुश लगेगा. पंचायत ने कहा कि ग्रामीण विवाह समारोह में शामिल होंगे और लड़की के परिवार की मदद भी करेंगे, लेकिन खाना नहीं खायेंगे.

Next Article

Exit mobile version