युवक के लापता होने को लेकर थाना में दिया आवेदन
झाझा. थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी बालसूद मंडल ने 28 वर्षीय पुत्र के बीते सात दिनों से लापता होने को ले कर थाना में लिखित आवेदन दिया है. बालसूद मंडल ने बताया कि बीते सात दिनों से हमारा पुत्र लापता है.काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका है.साथ ही बताया कि […]
झाझा. थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी बालसूद मंडल ने 28 वर्षीय पुत्र के बीते सात दिनों से लापता होने को ले कर थाना में लिखित आवेदन दिया है. बालसूद मंडल ने बताया कि बीते सात दिनों से हमारा पुत्र लापता है.काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका है.साथ ही बताया कि उसका दिमागी हालत ठीक नहीं है. वह नीले रंग की जींस पेंट एवं चेकदार कमीज पहना हुआ है.उसके हाथ पर जीवन संग रिंकू लिखा हुआ है.इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि लापता युवक के पिता द्वारा इसकी सूचना दी गयी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.