ब्लॉगर हत्या मामले में दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, दो अन्य की तलाश जारी
ढाका : बांग्लादेश के 27 वर्षीय धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की हत्या के मामले में पुलिस ने मदरसा के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य की बडे पैमाने पर तलाशी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों छात्रों को आज आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वशीकुर रहमान की हत्या […]
ढाका : बांग्लादेश के 27 वर्षीय धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की हत्या के मामले में पुलिस ने मदरसा के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य की बडे पैमाने पर तलाशी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों छात्रों को आज आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वशीकुर रहमान की हत्या के मामले में बांग्लादेशी पुलिस ने मदरसा के दो छात्रों जकीरुल्ला और अरीफुल तथा दो अन्य के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया है.
ढाका के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट युनुस खान ने मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार दो लोगों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. चार इस्लामिस्ट के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने 10 दिन की हिरासत मांगी थी। चारों चटगांव के एक मदरसे के छात्र हैं. रहमान की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद यह आदेश आया.
फेसबुक पर रहमान की ईशनिंदा वाली टिप्पणियों के कारण आरोपियों ने कथित रुप से उसकी हत्या कर दी. जकीरुल्ला ने अदालत को बताया, ‘‘उसकी :रहमान: हत्या करना हमारा धार्मिक कर्तव्य था. यह जन्नत में हमारी जगह पक्की करेगा.’’ एक पुलिस अधिकारी ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि प्राथमिक जांच में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मासुम और अबु तहेर नामक लोगों के कहने पर रहमान की हत्या की.
जकीरुल्ला ने अदालत को बताया कि ताहेर ने ही कुल्हाडी से वार किया था. हमले के बाद रहमान की मौके पर ही मौत हो गयी लेकिन उस क्षेत्र में रहने वाले किन्नरों ने उनका पीछा किया और दो लोगों को पकड लिया.