‘नाराज़’ कमाल मुस्तफ़ा का इस्तीफ़ा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रेसिडेंट कमाल मुस्तफ़ा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. कहा जा रहा है कि मुस्तफ़ा ने नाराज़गी में इस्तीफ़ा दिया है. मेलबर्न में विश्व कप ट्रॉफ़ी पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफ़ी देने का मौका नहीं दिए जाने से मुस्तफ़ा नाराज़ थे. ‘कमाल’ के विवाद मुस्तफ़ा ने सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 3:01 PM
undefined
'नाराज़' कमाल मुस्तफ़ा का इस्तीफ़ा 3

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रेसिडेंट कमाल मुस्तफ़ा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

कहा जा रहा है कि मुस्तफ़ा ने नाराज़गी में इस्तीफ़ा दिया है.

मेलबर्न में विश्व कप ट्रॉफ़ी पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफ़ी देने का मौका नहीं दिए जाने से मुस्तफ़ा नाराज़ थे.

‘कमाल’ के विवाद

मुस्तफ़ा ने सोमवार को धमकी दी थी कि वो उन लोगों की पोल खोलेंगे जिन्होंने विश्व कप ट्रॉफ़ी देने के ‘संवैधानिक अधिकार’ से उन्हें वंचित रखा था.

'नाराज़' कमाल मुस्तफ़ा का इस्तीफ़ा 4

मेलबर्न में फ़ाइनल मैच के बाद आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को ट्रॉफ़ी दी थी.

कमाल ने दावा किया था कि जनवरी 2015 में संशोधित आईसीसी नियमों के अनुसार वैश्विक टूर्नामेंटों में विजेताओं को ट्रॉफी देने का अधिकार आईसीसी प्रेसिडेंट को दिया गया था.

कमाल ने क्वार्टर फ़ाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के बाद ‘ख़राब अंपायरिंग’ की भी निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि अंपायरों के कई फ़ैसले भारतीय टीम के पक्ष में गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version