सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बांटी गई राहत सामग्री

फोटो: 5(सामग्री का वितरण करते सहायक कमांडेट) प्रतिनिधि, झाझासीआरपीएफ 215 बी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लाभुओं के बीच विभिन्न उपयोगी सामग्रियों का वितरण कमांडेट अमरेश कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेट कमलेश इंदौरा के द्वारा सोहजाना स्थित सीआरपीएफ कैंप में बांटी गयी. बाराजोर, एकडारा, सोहजाना, बजलपुरा समेत कई गांवों के लाभुकों के बीच धान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:02 PM

फोटो: 5(सामग्री का वितरण करते सहायक कमांडेट) प्रतिनिधि, झाझासीआरपीएफ 215 बी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लाभुओं के बीच विभिन्न उपयोगी सामग्रियों का वितरण कमांडेट अमरेश कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेट कमलेश इंदौरा के द्वारा सोहजाना स्थित सीआरपीएफ कैंप में बांटी गयी. बाराजोर, एकडारा, सोहजाना, बजलपुरा समेत कई गांवों के लाभुकों के बीच धान की बीच, गेहूं की बीच, खाद्य, पोटाश, खेल सामग्री, खाना बनाने का वर्तन, मच्छरदानी, रेडि़यों, सोलर लाइट के अलावा स्कूली बच्चों के बीच संपूर्ण पाठ्य सामग्री बांटी गई. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेट श्री इंदौरा ने कहा कि समाज के कुछ भटके लोगों के द्वारा सभ्य समाज को प्रदूषित किया जा रहा है. वैसे लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है. लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपको परेशान करे, सामान्य जीवन जीने में अवरोध पैदा करे तो इसकी सूचना हमें तुरंत दे.असामाजिक तत्वों एवं समाज से भटके लोगों का सामूहिक बहिष्कार करें ताकि समाज को भय युक्त एवं विकसित बनाया जा सकें. लाभुक विमला देवी, सोफिया देवी, विरू कुमार, राहुल कुमार, राजकुमार, रौशन कुमार आदि ने बताया कि पुलिस की सहयोगी रवैया से पब्लिक में अच्छा संदेश जाता है. इनके सम्पर्क में आने से असामाजिक तत्वों के विरोध में लोगों के अंदर साहस में भी वृद्धि होती है. सामग्री पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे थे. मौके पर सहायक कमांडेट कमलेश इंदौरा के अलावा, इंस्पेक्टर एसएस मिश्रा, एसआई आरएल स्वामी, दीप शंकर, विजय कुुमार, यूपी तिवारी, दिलवारा सिंह समेत बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान एवं ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version