Loading election data...

आतंकवादी ग्रुप आइएस से रिश्तों की वजह से अमेरिका में दो महिलाओं समेत तीन पर मुकदमा

न्यूयार्क : अमेरिका में आतंकी हमलों की योजना बनाने के लिए अलग अलग मामलों में दो महिलाओं समेत तीन अमेरिकियों पर मामले दर्ज किए गए हैं. ये लोग जनसंहार के हथियारों का इस्तेमाल करने और अमेरिकी बलों के खिलाफ लडाई के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे. क्वींस इलाके के एक अपार्टमेंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 1:43 PM
न्यूयार्क : अमेरिका में आतंकी हमलों की योजना बनाने के लिए अलग अलग मामलों में दो महिलाओं समेत तीन अमेरिकियों पर मामले दर्ज किए गए हैं. ये लोग जनसंहार के हथियारों का इस्तेमाल करने और अमेरिकी बलों के खिलाफ लडाई के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे.
क्वींस इलाके के एक अपार्टमेंट में पूर्व में साथ रहने वाली 28 साल की नोएल वेलेंतजास और 31 वर्षीय आसिया सिद्दीकी ने आतंकी समूह आईएसआईएस से प्रभावित होकर अमेरिका में हमलों के लिए कार एवं प्रेशर कुकर बमों के निर्माण की साजिश रची थी.
एक और मामले में 29 साल के मुहानद मोहम्मद अल फारिख पर आतंकवादियों को सामग्री संबंधी मदद देने की साजिश को लेकर मामला दर्ज किया गया.
तीनों आरोपी कल ईस्टर्न डिस्टरीक्ट ऑफ न्यूयार्क के अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश विक्टर पोहोरेलस्की के सामने पेश हुए. फारिख को पाकिस्तान में हिरासत में लिया गया था और संघीय आतंकवाद के मामले का सामना करने के लिए गुप्त रुप से न्यूयार्क लाया गया.
दो हफ्ते पहले बुक्रलिन में रहने वाले तीन और लोगों पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) को सामग्री संबंधी मदद देने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version