फेसबुक हिस्सेदारी विवाद पर अमेरिकी कोर्ट ने फेसबुक और जुकरबर्ग से दस्तावेज मांगे
न्यूयार्क : अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने फेसबुक और उसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक में एक बडी हिस्सेदारी का गलत दावा करने के लिए आपराधिक मामलों का सामना कर रहे एक फरार आरोपी के वकील को दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक पत्राचार जारी करने को कहा है. अमेरिकी न्यायाधीश वर्नोन ब्रोडेरिक ने कल फेसबुक और […]
न्यूयार्क : अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने फेसबुक और उसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक में एक बडी हिस्सेदारी का गलत दावा करने के लिए आपराधिक मामलों का सामना कर रहे एक फरार आरोपी के वकील को दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक पत्राचार जारी करने को कहा है.
अमेरिकी न्यायाधीश वर्नोन ब्रोडेरिक ने कल फेसबुक और जुकरबर्ग को सोमवार तक दस्तावेज सौंपने को कहा, जिसका अनुरोध आरोपी पॉल केगलिया के वकील रॉबर्ट रॉस फॉग ने किया था.
न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें फेसबुक इंक और जुकरबर्ग के वकीलों से गुरुवार को एक पत्र मिला जिसमें उनसे इससे पहले इस हफ्ते जारी किया गया अपना एक आदेश केगलिया के पकडे जाने तक निलंबित करने का अनुरोध किया गया. इस आदेश में न्यायाधीश ने फेसबुक को जल्द दस्तावेज जारी करने के लिए कहा था.
इन दस्तावेजों में जुकरबर्ग का केगलिया के अनुबंध से जुडे सभी इलेक्ट्रॉनिक पत्राचार शामिल हैं. ये दस्तावेज 2003 से 18 महीने के समय के हैं.
चार मई की सुनवाई के करीब आने के साथ केगलिया ने पिछले महीने अपना संपर्क तोड लिया था और अपनी पत्नी, दो बच्चों और एक कुत्ते के साथ वेल्सविल के अपने घर से फरार है.