अग्निपीडि़तों से मिले भाजपा कार्यकर्ता

सोनो . चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत विशनपुर गांव में बीते दो अप्रैल को आगलगी की एक घटना में बड़ी क्षति से परेशान खीरु यादव के पुत्र धनोकी यादव व त्रिलोकी यादव से भाजपा कार्यकर्ता मिले. भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव,कला संस्कृति मंच के प्रभारी रंजीत सिंह, प्रदीप वर्णवाल, भागीरथ मंडल, मो असलम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 6:04 PM

सोनो . चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत विशनपुर गांव में बीते दो अप्रैल को आगलगी की एक घटना में बड़ी क्षति से परेशान खीरु यादव के पुत्र धनोकी यादव व त्रिलोकी यादव से भाजपा कार्यकर्ता मिले. भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव,कला संस्कृति मंच के प्रभारी रंजीत सिंह, प्रदीप वर्णवाल, भागीरथ मंडल, मो असलम, मो नियाज आदि भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल अग्निपीडि़त भाइयों से मिल कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. बताते चलें कि गत दो अप्रैल की सुबह आठ बजे धनोकी व त्रिलोकी का तीन-चार कमरे का खपरैल मकान में आग लग गयी थी. खाना बनाने के क्रम में लकड़ी के चूल्हे से लगी आग देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था. दिन के दो बजे जब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखे काफी मात्रा में अनाज,कपड़े,कागजात,रुपये सहित तमाम सामान जल गये. घटना के बाद पीडि़त के सामने रहने व फिलहाल गुजारा को लेकर समस्या आ खड़ी हुई है.

Next Article

Exit mobile version