आज निकाली जायेगी कलश शोभायात्रा
खैरा . प्रखंड के बड़ीबाग गांव में श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा निकाली जायेगी. उक्त बातों की जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के सदस्य प्रभु यादव, वीरो यादव, बनारसी यादव, गिरधारी यादव आदि ने बताया कि इस कलश शोभा यात्रा में आस-पास के गांव के कन्या व महिला भाग लेगी. […]
खैरा . प्रखंड के बड़ीबाग गांव में श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा निकाली जायेगी. उक्त बातों की जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के सदस्य प्रभु यादव, वीरो यादव, बनारसी यादव, गिरधारी यादव आदि ने बताया कि इस कलश शोभा यात्रा में आस-पास के गांव के कन्या व महिला भाग लेगी. यज्ञ का आयोजन 15 अप्रैल तक किया जायेगा. इस दौरान रामलीला एवं भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया है. मेले में आये लोगों के मनोरंजन के लिए मेला का भी आयोजन किया गया है .