टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज
जमुई . जिले के बरहट प्रखंड के चंद्रशेखर नगर स्थित खेल के मैदान में स्वयं सेवी संस्था परिवार विकास द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से युवाओं के बीच पांच दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका फाईनल मैच पांच अप्रैल को होगा. उक्त बातों की जानकारी परिवार विकास के प्रमुख भावानंद जी ने […]
जमुई . जिले के बरहट प्रखंड के चंद्रशेखर नगर स्थित खेल के मैदान में स्वयं सेवी संस्था परिवार विकास द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से युवाओं के बीच पांच दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका फाईनल मैच पांच अप्रैल को होगा. उक्त बातों की जानकारी परिवार विकास के प्रमुख भावानंद जी ने दी. उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में गुगुलडीह, सेवा, वनझुलिया, गोविंदपुर, बाघाखांड़, मगही के कुल आठ टीमों ने भाग लिया. भावानंद जी ने बताया कि पांच अप्रैल को यंग स्टार यूथ क्लब गुगुलडीह व आरसीसी क्रिकेट क्लब गुगुलडीह के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा.