17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने 11 भारतीयों को यमन से निकाला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि संघर्षरत यमन के दक्षिणपूर्व शहर मोकाला से उसने अपने 148 नागरिकों के साथ-साथ 11 भारतीयों को भी निकाला है. मोकाला शहर अब लगभग पूरी तरह से अल-कायदा उग्रवादियों के नियंत्रण में आ गया है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएमएस अस्लात मोकाला से 148 पाकिस्तानी नागरिकों और […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि संघर्षरत यमन के दक्षिणपूर्व शहर मोकाला से उसने अपने 148 नागरिकों के साथ-साथ 11 भारतीयों को भी निकाला है. मोकाला शहर अब लगभग पूरी तरह से अल-कायदा उग्रवादियों के नियंत्रण में आ गया है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएमएस अस्लात मोकाला से 148 पाकिस्तानी नागरिकों और 11 भारतीय सहित 35 विदेशियों को सफलता पूर्वक निकालने के बाद वहां से रवाना हो चुका है.

पहएनएस अस्लात कल मोकाला पहुंचा था। शहर में बंदरगाह तक जाने वाली सभी सडकें बंद हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘इसलिए सावधानी से बनायी गयी योजना के मुताबिक अभियान को पडोसी अश शीहर बंदरगाह से अमल में लाया है और 148 पाकिस्तानियों को आज सुरक्षित निकाल लिया गया.’’उसके मुताबिक, ‘‘आपात स्थिति में वहां से निकालने जाने के जरुररतमंद 35 अन्य विदेशी नागरिकों को भी निकाला गया. उनमें आठ चीनी, 11 भारतीय और चार ब्रिटिश नागरिक हैं. जहाज सात अप्रैल को कराची पहुंचेगा.’’

नौसेना मिसाइल विध्वंसक पोत ने यमन से 439 भारतीयों को निकाला

अदन में युद्ध जैसे हालात के बीच भारतीय नौसेना ने यमन से 439 भारतीयों को निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मुंबई पोत से निकाला. ‘अभियान राहत’ के तहत इस जंगी जहाज को अदन बंदरगाह के ठीक बाहर खडा रखा गया क्योंकि अदन में भारी गोलेबारी की खबर है. वहां सउदी अरब नीत गठबंधन हुती विद्रोहियों का मुकाबला कर रहा है जो शहर पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं.

नौसेना ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने छोटी नौकाओं को काम में लगाया जिसने एक बार में 30 से 35 लोगों को बंदरगाह से आईएनएस मुंबई पोत पर पहुंचाया. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अदन में बेहद कठिन हालात हैं..भारतीय नौसना जहाज मुंबई के जरिए फंसे हुए भारतीयों को निकाला गया.’’ निकाले गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी है जिसकी नौसेना के अधिकारी देखभाल कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें