14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक पोत ने 11 भारतीय नागरिकों को यमन से बाहर निकाला

इस्लामाबाद : युद्धग्रस्त यमन के मोकाला शहर से 11 भारतीय नागरिकों और 172 अन्य को पाकिस्तान के एक पोत के जरिए बाहर निकाला गया. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि पीएनएस असलत कल 183 लोगों को लेकर पाकिस्तान रवाना हुआ. इनमें 35 विदेशी नागरिक हैं. यह पोत शुक्रवार को मोकाला पहुंचा था. बंदरगाह से लगी […]

इस्लामाबाद : युद्धग्रस्त यमन के मोकाला शहर से 11 भारतीय नागरिकों और 172 अन्य को पाकिस्तान के एक पोत के जरिए बाहर निकाला गया. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि पीएनएस असलत कल 183 लोगों को लेकर पाकिस्तान रवाना हुआ. इनमें 35 विदेशी नागरिक हैं. यह पोत शुक्रवार को मोकाला पहुंचा था. बंदरगाह से लगी सड़कों को बंद कर दिया गया था.

विदेश विभाग ने कहा, अश शिहिर बंदरगाह के निकट अभियान चलाया गया और 148 पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 35 विदेशी नागरिकों को भी तत्काल बाहर निकाले जाने की जरुरत थी और अब वे पोत पर हैं. इनमें चीन के आठ, भारत के 11 और ब्रिटेन के 4 नागरिक हैं. पोत सात अप्रैल को कराची पहुंचेगा. मोकाला यमन के दक्षिणपूर्वी प्रांत हद्रमवात की राजधानी है. यह तकरीबन अलकायदा के आतंकवादियों के नियंत्रण में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें