कुकर फटने से दो जख्मी

चकाई . चकाई बाजार में शनिवार को खाना बनाने के दौरान कुकर फट जाने से दो लोग के गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाजार निवासी दीपक साह के घर में खाना बनाने के दौरान कुकर फट जाने से गैस चूल्हा का पाइप फट गया तथा उससे आग निकलने लगी जिसके चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

चकाई . चकाई बाजार में शनिवार को खाना बनाने के दौरान कुकर फट जाने से दो लोग के गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाजार निवासी दीपक साह के घर में खाना बनाने के दौरान कुकर फट जाने से गैस चूल्हा का पाइप फट गया तथा उससे आग निकलने लगी जिसके चपेट में आ कर शुभम कुमार घायल हो गया. वही उसे बचाने गये उसके पिता दीपक साह भी घायल हो गये. परिजनों द्वारा दोनों घायल को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायलचंद्रमंडीह . चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत चोरकट्टा मोड़ के समीप शनिवार की शाम एक स्कॉरपियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार जहानाबाद से देवघर पूजा-अर्चना करने जा लोगों की स्कारर्पियों वाहन नंबर बीआर 02 एक्स 4548 पर सवार जहानाबाद टाउन निवासी अजय शर्मा,अर्चना देवी,गुनगुन कुमारी,चुलबुली कुमारी सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु माधोपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां से देवघर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद चालक मौके पर से भागने में सफल बताया जाता है. इधर चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहंुच कर मामले की छानबीन कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त सफेद स्कॉरपियो पर बिहार सरकार एमएनयू चेयरमेन गया का बोर्ड लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version