शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव

फोटो: 8 (पंक्तिबद्ध मतदाता) झाझा. पैक्स के चार मतदान केंद्रों पर छिटपुट झड़प के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगी थी. पांच पैक्सों के चुनाव में बलयाडीह पैक्स बाराकोला पैक्स के सारे पद के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. जबकि बाराजोर के लिए 2,बोड़वा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

फोटो: 8 (पंक्तिबद्ध मतदाता) झाझा. पैक्स के चार मतदान केंद्रों पर छिटपुट झड़प के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगी थी. पांच पैक्सों के चुनाव में बलयाडीह पैक्स बाराकोला पैक्स के सारे पद के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. जबकि बाराजोर के लिए 2,बोड़वा के लिए एक एवं बैजला पैक्स के लिए एक -एक मतदान केंद्र बनाये गये थे. बाराजोर के मतदान संख्या 14 में कुल 500 मतदाताओं में 323 लोग,14 ए के 518 में 272 लोग,बोड़वा के 298 में 221 एवं बैजला के 333 में कुल 268 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया. धोबियाकुरा के लोगों मतदान करने को लेकर थोड़ी झड़प हुई बाढ़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव के बाबत निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ झाझा अजित कुमार सिंह ने बताया कि कुल 65.73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में डीसीएलआर संजय कुमार जबकि बाराजोर के दो मतदान केंद्रों के लिए सिकंदरा के अंचलाधिकारी. अमरेंद्र कुमार,बोड़वा एवं बैजला के लिए शाहनबाज खां को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था. बीडीओ ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 लोग एवं सदस्य पद के लिए कुल 3 लोग चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है. पुलिस सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय लगातार सभी बूथों पर गश्ती करते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version