फाइनल मैच में यंग यूथ स्टार क्लब गुगुलडीह विजयी

फोटो,नं.- 4 (संबोधित करते अतिथि )प्रतिनिधि, जमुई जिले के बरहट प्रखंड स्थित चंद्रशेखर नगर में परिवार विकास द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से आदर्श युवा क्लब के संयोजन में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच यंग यूथ स्टार क्लब गुगुलडीह और आरसीसी क्रिकेट क्लब गुगुलडीह के बीच खेला गया. जिसमें यंग यूथ स्टार क्लब गुगुलडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

फोटो,नं.- 4 (संबोधित करते अतिथि )प्रतिनिधि, जमुई जिले के बरहट प्रखंड स्थित चंद्रशेखर नगर में परिवार विकास द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से आदर्श युवा क्लब के संयोजन में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच यंग यूथ स्टार क्लब गुगुलडीह और आरसीसी क्रिकेट क्लब गुगुलडीह के बीच खेला गया. जिसमें यंग यूथ स्टार क्लब गुगुलडीह की टीम तीन विकेट से विजयी हुई. जानकारी के अनुसार टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी क्रिकेट क्लब गुगुलडीह की टीम 19 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. वहीं 19 ओवर 2 गेंद में यंग यूथ स्टार क्लब गुगुलडीह की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया. विजेता टीम को समाजसेवी बंदी सिंह ने विजेता का और उप विजेता टीम को छेदलाही के कार्तिक यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जबकि दलित विकास बिंदु के परियोजना प्रबंधक शिवशंकर कुमार ने यंग यूथ स्टार क्लब के शांतनू को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए परिवार विकास के प्रमुख भावानंद जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. इन्हें अच्छा मौका मिले तो ये भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सबों को युवाओं को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद के विकास के लिए भी प्रेरित करना चाहिए. क्योंकि इससे मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है. इस अवसर पर निर्णायक के रुप में अशोक कुमार,बलराम कुमार,स्कोरर के रुप में सुरेंद्र कुमार पासवान व दिग्विजय कुमार तथा उद्घोषक के रुप में डब्लू पंडित का योगदान सराहनीय दिया.

Next Article

Exit mobile version