पोप ने ईरान के साथ परमाणु समझौते के खाके को सराहा

वेटिकन सिटी : ईस्टर के मौके पर एक प्रार्थना सभा में पोप फ्रांसिस ने आज ईरान के साथ परमाणु समझौते के खाके की सराहना करते हुए इसे दुनिया को अधिक सुरक्षित बनाने का एक मौका बताया जबकि लीबिया, यमन, सीरिया, इराक, नाइजीरिया और कई अफ्रीकी देशों में जारी रक्तपात पर गहरी चिंता जतायी. फ्रांसिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 2:15 AM

वेटिकन सिटी : ईस्टर के मौके पर एक प्रार्थना सभा में पोप फ्रांसिस ने आज ईरान के साथ परमाणु समझौते के खाके की सराहना करते हुए इसे दुनिया को अधिक सुरक्षित बनाने का एक मौका बताया जबकि लीबिया, यमन, सीरिया, इराक, नाइजीरिया और कई अफ्रीकी देशों में जारी रक्तपात पर गहरी चिंता जतायी.

फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स स्क्वॉयर की मध्य बालकनी से दिये गये ‘उर्बी एट ओर्बी’ ईस्टर संदेश ये बातें कहीं. पोप ने बारिश के बीच सेंट पीटर्स स्क्वॉयर में लोगों को संबोधित किया. पोप का संदेश सुनने के लिए हजारों लोग छाता, रेन कोट की मदद से बारिश के बीच खडे थे.

फ्रांसिस ने इस मौके पर कहा, ‘ईस्टर का दिन बारिश की वजह से बहुत खूबसूरत और बहुत बदसूरत है.’ उन्होंने पिछले दिनों स्विट्जरलैंड के लुसान शहर में ईरान एवं विश्व की प्रमुख शक्तियों के बीच परमाणु मुद्दे पर बनी सहमति के बाद इस विषय में पहली बार टिप्पणी की है.

पोप ने कहा, ‘दयावान ईश्वर से आस्था के साथ उम्मीद की जाती है कि हाल ही में लुसान में जिस रुपरेखा पर सहमति बनी है वह अधिक सुरक्षित और भाईचारे वाले विश्व की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा.’

Next Article

Exit mobile version