आठ महीने बाद संसद लौटेंगे पीटीआइ नेता इमरान खान

लाहौर: पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के नेता इमरान खान ने करीब आठ महीनों तक संसद से दूर रहने के बाद फिर से संसद लौटने का मन बना लिया है. इमरान खान ने कहा कि 2013 के आम चुनावों में हुई गड़बड़ी की जांच के गठित किये गये न्‍यायिक आयोग की मांग सरकार ने स्‍वीकार कर ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 12:02 PM
लाहौर: पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के नेता इमरान खान ने करीब आठ महीनों तक संसद से दूर रहने के बाद फिर से संसद लौटने का मन बना लिया है. इमरान खान ने कहा कि 2013 के आम चुनावों में हुई गड़बड़ी की जांच के गठित किये गये न्‍यायिक आयोग की मांग सरकार ने स्‍वीकार कर ली है इसीलिए वे वापस संसद लौटेंगे.
कल आयोजित हई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इमरान खान ने बताया कि ‘2013 के आम चुनाव में गडबड़ी की जांच के लिए सरकार ने न्‍यायिक आयोग का गठन का दिया है, इसीलिए पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने संसद लौटने का फैसला लिया है.
इमरान ने बताया कि ‘हम कल सोमवार को संसद के संयुक्‍त सत्र में शामिल होंगे. यमन मुद्दा के बारे में बात करते हुए इमरान कहा कि ‘यमन मुद्दा काफी अहम है और मैं खुद भी इस मुद्दे पर अपना नजरिया समने रखूंगा.’
पिछले साल अगस्त में पीटीआइ के निर्वाचित सदस्यों ने राष्ट्रीय असेंबली और प्रांतीय असेंबलियों के सामने एक महीने के आंदोलन के दौरान इस्तीफे दे दिया था. उनका आरोप था कि 2013 के आम चुनाव में गडबडी हुई थी.
फिलहाल उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. पार्टी की मांग थी कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस्तीफा दें और इस चुनाव की जांच की जाए. पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान को खुद यमन-सऊदी संघर्ष में नहीं शामिल होना चाहिए क्योंकि उसे पहले ही अफगान-रूस और अमेरिका-अफगान संघर्ष में काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
उन्‍होंने बताया सोमवार को संयुक्‍त सत्र में यमन हिंसा और सरकार की नीति पर चर्चा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version