फोटो, नं.- 8 (हवन एवं प्रवचन करते आचार्य )झाझा . स्थानीय महात्मा गांधी प्लस टू विद्यालय विगत तीन दिनों से हो रहे तीन दिवसीय विश्व शांति गायत्री महायज्ञ का सोमवार को विशेष पूजा, हवन के साथ समापन हो गया. उक्त यज्ञ में ध्वजारोहण, शोभा यात्रा, देवयज्ञ, प्रवचन एवं भजन-कीर्त्तन का आयोजन किया गया था. उक्त आशय की जानकारी देते हुए भोला प्रसाद आर्य, सुमन आर्य, जितेंद्र आर्य, राजेंद्र प्रसाद आर्य समेत कई लोगों ने बताया कि आज लोग अपना-अपना मत मजहब बनाकर धर्म को बांट रहे हैं. जबकि सृष्टि काल से ही सत्य सनातन वैदिक धर्म चलता आ रहा है. परमात्मा ने हम सभी को मानव बनाया है. इसलिए हमें सत्य सनातन वैदिक धर्म मानना चाहिए. इस विश्व शांति गायत्री महायज्ञ के माध्यम से मत-मजहब सत्य सनातन वैदिक धर्म विषय वस्तु पर पूरे भारत के साथ विश्व स्तर पर चर्चा होनी चाहिए. प्रवचनकर्ता के रुप में पंडित महेंद्र पाल आर्य (दिल्ली), पंडित संजय सत्यार्थी (पटना), पंडित भानुप्रकाश शास्त्री (नयी दिल्ली) एवं बिहार क्रांतिकारी भजनोउपदेशिका सह मधुर भजन गायिका बहन धर्मरक्षिता आर्या मौजूद थी. आयोजकों ने बताया कि आर्य समाज के द्वारा कई नये सदस्यों को भी जोड़ा गया है. पूरे यज्ञ के दौरान धार्मिक पुस्तकों का स्टॉल भी परिसर में लगाया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मदेव यादव, नरेश आर्य, विकास कुमार, विवेक चंद्र आर्य, जयप्रकाश आर्य, सुनील आर्य, फकीरा आर्य, राम कुमार आर्य समेत कई लोगों की अहम भूमिका थी.
BREAKING NEWS
गायत्री महायज्ञ का समापन
फोटो, नं.- 8 (हवन एवं प्रवचन करते आचार्य )झाझा . स्थानीय महात्मा गांधी प्लस टू विद्यालय विगत तीन दिनों से हो रहे तीन दिवसीय विश्व शांति गायत्री महायज्ञ का सोमवार को विशेष पूजा, हवन के साथ समापन हो गया. उक्त यज्ञ में ध्वजारोहण, शोभा यात्रा, देवयज्ञ, प्रवचन एवं भजन-कीर्त्तन का आयोजन किया गया था. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement