मतगणना परिसर के बाहर खूब हुई फूलों की बिक्री
फोटो,नं.- 16 (फूलों की माला बेचता युवक )सोनो . पांच अप्रैल को प्रखंड के आठ पैक्सों के लिए हुए चुनाव के अगले दिन यानि छह अप्रैल सोमवार को मतगणना के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया. मतगणना केंद्र परिसर के बाहर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. विजयी प्रत्याशियों […]
फोटो,नं.- 16 (फूलों की माला बेचता युवक )सोनो . पांच अप्रैल को प्रखंड के आठ पैक्सों के लिए हुए चुनाव के अगले दिन यानि छह अप्रैल सोमवार को मतगणना के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया. मतगणना केंद्र परिसर के बाहर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. विजयी प्रत्याशियों का स्वागत फूलों की माला से किये जाने को बेताब समर्थक प्रत्याशियों के विजयी होने की उद्घोषणा के साथ ही फूल-माला की खरीदारी में लग जा रहे थे. मौके की नजाकत देख फूल माला बेचने वालों ने मतदान केंद्र परिसर के बाहर अस्थायी दुकान भी खोल दिया. मूल्य से कई गुणा अधिक दाम पर फूल बेचे जा रहे थे. फूल विक्रेताओं ने बताया कि इस तरह की बिक्री की उन्हें पूर्व से ही संभावना थी. इसलिए देवघर, आसनसोल आदि जगहों से माला की खरीदारी कर लिया गया था. इधर जीते प्रत्याशियों के सबसे करीब होने का एहसास दिलाते हुए फूलों की माला के साथ जिंदाबाद के नारे लग रहे थे.