महिलाओं में खुफिया अफसर बनने की ललक

अहमदाबाद (एजेंसी) :गुजरात सीआइडी (खुफिया) के साथ खुफिया अधिकारी (आइओ) के तौर पर काम करने की इच्छुक महिलाओं की संख्या बढ़ी है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य पुलिस की सीधी भरती के दौरान आइओ के तौर पर 57 उम्मीदवारों में 30 प्रतिशत महिलाएं थीं, जो खुफिया एजेंटों की महिला उम्मीदवारों की अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 7:09 AM

अहमदाबाद (एजेंसी) :गुजरात सीआइडी (खुफिया) के साथ खुफिया अधिकारी (आइओ) के तौर पर काम करने की इच्छुक महिलाओं की संख्या बढ़ी है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य पुलिस की सीधी भरती के दौरान आइओ के तौर पर 57 उम्मीदवारों में 30 प्रतिशत महिलाएं थीं, जो खुफिया एजेंटों की महिला उम्मीदवारों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. उप निरीक्षकों के भरती बोर्ड के अध्यक्ष आशीष भाटिया ने बताया कि जिनकी भरती की गयी है, उनमें गृहिणियां, कॉरपोरेट कर्मी और इंजीनियर शामिल हैं.

भाटिया ने कहा, ‘‘खुफिया अधिकारी की नौकरी का अपना आभामंडल होता है. इसके अलावा काम करने के घंटे अक्सर निश्चित होते है. इस वर्ष भरती में महिलाओं ने सशस्त्र या नि:शस्त्र पुलिस उप निरीक्षकों के बजाय आइओ के तौर पर काम करने को प्राथमिकता दी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वहीं सशस्त्र उप निरीक्षकों के काम करने का समय असुविधाजनक होता है और उनका विभिन्न थानों में तबादला किया जाता है. इससे महिलाएं बचना चाहती हैं.’’

भाटिया ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षो में पदोन्नति की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है.’’ उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य सरकार ने 509 पुलिस उप निरीक्षकों की भरती की थी जिनमें 109 महिलाएं थीं. आइओ के तौर पर काम करने की इच्छुक महिलाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version