माहौल देख कर कपड़े पहनें लड़कियां : जरीना

फरूखाबाद (यूपी) :मुंबई में फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने कहा कि लड़कियों को माहौल के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां घर पर हैं, तो उन्हें घर जैसे ही कपड़े पहनने चाहिए और अगर वे पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 7:13 AM

फरूखाबाद (यूपी) :मुंबई में फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने कहा कि लड़कियों को माहौल के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां घर पर हैं, तो उन्हें घर जैसे ही कपड़े पहनने चाहिए और अगर वे पार्टी आदि में हैं, तो उन्हें उसी के अनुरूप कपड़े पहनने चाहिए.

वहीं स्कूल जानेवाली लड़कियों के लिए भी ड्रेस कोड अलग होना चाहिए. जरीना ने कहा कि दुष्कर्म मामलों में पीड़ितों को जल्द न्याय मिले, इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाये जाने चाहिए.

जरीना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होनेवाले अपराधों में कमी आयी है. प्रदेश के राज्य महिला आयोग के सदस्यों की संख्या बढ़ा कर 25 कर दी गयी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सपा नेता नरेश अग्रवाल ने बलात्कार जैसी घटनाओं के लिए महिलाओं के कपड़ो को भी जिम्मेदार बताया था जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

Next Article

Exit mobile version