फोटो: 2(कलश यात्रा में भाग लेते श्रद्धालु)प्रतिनिधि, चकाई प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया गांव में श्री रामचरितमानस यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को धूमधाम से किया गया. मौके को ले कर सर्वप्रथम 501 कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल हजारों ग्रामीणों ने ढोल, बाजे, आर्केस्ट्रा आदि वाद्व यंत्रों के साथ जय श्री राम, जय श्री राम, यज्ञ भगवान की जय आदि का जाय घोष लगाते हुए कलश यात्रा के साथ सिमरिया गांव से गादी होते हुए दुबे मंडा स्थित जोर पहुंच कर पवित्र जल को कलश में भर कर पुन: यज्ञ मंडप पहंुच कर कलश स्थापित किया. मौके पर उपस्थित यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ में अयोध्या के महात्मा वैदेही शरण तथा दक्षिण काली सिद्घ,पीठाधिश्वेर कैलाशानंद ब्रह्मचारी सहित कई महात्मा भाग लेकर अपने अंतरूपी प्रवचन से लोगों को अवगत करायेगें. वही यज्ञ के आचार्य पंडित महेंद्र शास्त्री तथा यजमान गंगाधर पांडेय को बनाया गया है. मौके पर परांची मुखिया किरण देवी, रंजीत राय,विशुनदेव राय, सीता राम राय, संजय राय, विवेक राय, तीरो पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. सदस्यों ने बताया कि लगातार नो दिनों तक चलने वाले इस मानस यज्ञ में देवी-देवताओं की भी मूर्ति यज्ञ प्रांगण में स्थापित की गयी तथा इस दौरान वृंदावन एवं अयोध्या से आये लीला स्वरूप नाटक मंडली भी भाग लेगी.
BREAKING NEWS
मानस यज्ञ का शुभारंभ जल यात्रा निकला
फोटो: 2(कलश यात्रा में भाग लेते श्रद्धालु)प्रतिनिधि, चकाई प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया गांव में श्री रामचरितमानस यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को धूमधाम से किया गया. मौके को ले कर सर्वप्रथम 501 कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल हजारों ग्रामीणों ने ढोल, बाजे, आर्केस्ट्रा आदि वाद्व यंत्रों के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement