चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ आज से

भव्य कलश यात्रा से होगा यज्ञ का शुभारंभ फोटो,नं.- 10 (पंडाल को अंतिम रुप देते कारीगर) प्रतिनिधि, जमुई आठ अप्रैल को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ स्थानीय दी मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉ ओपरेटिव बैंक परिसर में होगा. उक्त बातों की जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष केदार प्रसाद सिंह, सदानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:04 PM

भव्य कलश यात्रा से होगा यज्ञ का शुभारंभ फोटो,नं.- 10 (पंडाल को अंतिम रुप देते कारीगर) प्रतिनिधि, जमुई आठ अप्रैल को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ स्थानीय दी मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉ ओपरेटिव बैंक परिसर में होगा. उक्त बातों की जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष केदार प्रसाद सिंह, सदानंद सिंह, कैलाश बिहारी सिंह व शैलेंद्र कुमार ने दी. इन लोगों ने बताया कि यज्ञ को लेकर सहकारिता बैंक परिसर में कारीगरों द्वारा दिन-रात एक कर पंडाल को अंतिम रुप दिया जा रहा है और आठ अप्रैल बुधवार को सुबह सात बजे पूरे नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा का शुभारंभ सहकारिता बैंक परिसर से होगा और बोधवन तालाब में जल भरकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा का समापन पुन: सहकारिता बैंक परिसर में होगा. इन लोगों ने बताया कि कलश शोभा यात्रा में 551 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं भाग लेगी. नौ अप्रैल से ग्यारह अप्रैल तक सुबह में मंत्रोच्चार के साथ हवन किया जायेगा और संध्या में हरिद्वार से आये हुए कथावाचकों द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा. बारह अप्रैल को पूर्णाहूति के साथ यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यज्ञ समिति की ओर से समुचित व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version