असम सिविल सर्विस कमीशन में नियुक्तियां
असम पब्लिक सर्विस कमीशन (एपीएससी) ने भारतीय आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद एवं रिक्तियां मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेदिक) के लिए 53 पद. राज्य स्तर के विभिन्न सिविल एडमिनिस्ट्रेशन पदों के लिए कुल 241 पद. इसमें असम सिविल सर्विस (जूनियर ग्रेड)-90, असम पुलिस सर्विस (जूनियर ग्रेड-60, कॉपरेटिव सोसायटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार-सात, टेक्सेस सुपरिटेंडेंट-11, टेक्सेस इंस्पेक्टर-13, […]
असम पब्लिक सर्विस कमीशन (एपीएससी) ने भारतीय आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.
पद एवं रिक्तियां
मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेदिक) के लिए 53 पद. राज्य स्तर के विभिन्न सिविल एडमिनिस्ट्रेशन पदों के लिए कुल 241 पद. इसमें असम सिविल सर्विस (जूनियर ग्रेड)-90, असम पुलिस सर्विस (जूनियर ग्रेड-60, कॉपरेटिव सोसायटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार-सात, टेक्सेस सुपरिटेंडेंट-11, टेक्सेस इंस्पेक्टर-13, लेबर ऑफिसर-तीन, असिस्टेंट इंप्लॉयमेंट ऑफिसर-27, लेबर इंस्पेक्टर-11, एक्साइज इंस्पेक्टर-16, डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर-तीन पद है.
योग्यता व वेतनमान
मेडिकल ऑफिसर के लिए बीएएमएस डिग्री होना जरूरी है. साथ ही, स्टेट काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन, असम में पंजीकृत होना जरूरी है. आवेदक की उम्र 1 जनवरी, 2013 को 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस पद पर 12 से 40 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के पदों के लिए वेतनमान अलग-अलग है.
कैसे करें आवेदन
मेडिकल ऑफिसर के आवेदन फॉर्म असम पब्लिक सर्विस कमीशन, जवाहर नगर, खानपारा, गुवाहाटी के इश्यू और रिसीट सेक्शन से प्राप्त किये जा सकते हैं. आवेदक इसकी वेबसाइट www.apsc.nic.inसे भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के पदों के लिए आवेदकों को कंबाइंड कॉम्पीटीटिव प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2013 की परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन होगा. आवेदन इस लिंक पर करना होगाwww.apsc.nic.in
चयन का तरीका
मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के पदों के लिए आवेदकों को कंबाइंड कॉम्पीटीटिव प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2013 (असम सिविल सर्विस) में शामिल होना होगा.
मुख्य तिथियां
मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2013
सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 19 सितंबर, 2013
वेबसाइट
मेडिकल ऑफिसर के लिए :http://apsc. nic.in/APSC_Advt_04_2013.pdf
सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए :http://ww w.apsc.nic.in/Advt.%20O6_2013_on_12.08.2013.pdf