मिस्र में सेना की कार्रवाई में 15 आतंकवादी ढ़ेर
काहिरा : सेना की कार्रवाई में मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई प्रांत में 15 आतंकवादी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि शेख जुवायेद और राफा में हवाई और जमीनी बलों ने हमले किए. उन्होंने बताया कि हमलों के दौरान आतंकवादियों के 25 ठिकानों, मुख्यालय और दो मकानों को […]
काहिरा : सेना की कार्रवाई में मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई प्रांत में 15 आतंकवादी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया.
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि शेख जुवायेद और राफा में हवाई और जमीनी बलों ने हमले किए. उन्होंने बताया कि हमलों के दौरान आतंकवादियों के 25 ठिकानों, मुख्यालय और दो मकानों को नष्ट किया गया.
मिस्र में 2011 में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के अपदस्थ होने के बाद से सिनाई में अनेक हिंसक आतंकवादी हमले हुए हैं.
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 2013 में अपदस्थ होने के बाद से पुलिस और सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में बढोतरी हुई है.