10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यमन में दवाओं की कमी से गहराया संकट, अबतक 560 की मौत,1700 से ज्यादा जख्मी

सना: यमन में सउदी अरब नीत हवाई हमलों, शिया विद्रोहियों और राष्ट्रपति के वफादार सैनिकों के बीच लडाई में दर्जनों बच्चों सहित कम से कम 560 लोग मारे जा चुके हैं. वहां दवाओं की आपूर्ति को मंजूरी नहीं मिलने से मानवीय संकट उत्पन्न हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कहा कि पिछले तीन […]

सना: यमन में सउदी अरब नीत हवाई हमलों, शिया विद्रोहियों और राष्ट्रपति के वफादार सैनिकों के बीच लडाई में दर्जनों बच्चों सहित कम से कम 560 लोग मारे जा चुके हैं. वहां दवाओं की आपूर्ति को मंजूरी नहीं मिलने से मानवीय संकट उत्पन्न हो सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कहा कि पिछले तीन हफ्तों में लडाई और तेज हुई है. वहां 1700 से ज्यादा लोग इस लडाई में जख्मी हुए हैं और एक लाख लोग अपने घरों को छोडकर जा चुके हैं.
सउदी अरब के नेतृत्व मे जब से हवाई हमले शुरू हुए हैं तब से रेड क्रॉस की पहली खेप यमन पहुंचेगी. अंतरराष्ट्रीय समिति की जिनेवा स्थित प्रवक्ता सितारा जबीं ने बताया कि 17 टन चिकित्सकीय आपूर्ति लेकर गया मालवाहक विमान जॉर्डन की राजधानी अम्मान में है और सना पहुंचने के लिए गठबंधन बलों से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है. उम्मीद है कि आज मंजूरी मिल जाएगी. 35 टन की अन्य आपर्ति भी तैयार है.
सितारा ने कहा ‘अगर यह चिकित्सकीय आपूर्ति यमन नहीं पहुंचती हैं तो दुर्भाग्य से हमें और लोगों के मरने का डर है.’ उन्होंने कहा कि एक चिकित्सकीय दल भी यमन के अदन बंदरगाह पर पहुंचने के लिए अनुमति का इंतजार कर रहा है, जहां पर सोमवार को हुई भीषण लडाई के बाद सडकों पर लाशें पड़ी है.
यमन के राष्ट्रपति अबेद रब्बो मंसूर हादी के समर्थन में सउदी अरब की अगुवाई में हो रहे हवाई हमलों ने 13वें दिन में प्रवेश कर लिया है लेकिन हुतियों को अदन की ओर बढने से रोक पाने में विफल रहा है.
अदन यमन का दूसरा सबसे बडा शहर है और दो हफ्ते पहले राष्ट्रपति हादी के देश छोडकर सउदी अरब जाने से पहले इसे प्रांतीय राजधानी घोषित किया गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कहा कि इस लडाई में कम से कम 560 लोग मारे गए हैं और 1,768 लोग जख्मी हुए हैं, उनमें से कई नागरिक हैं.
संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी ने कहा कि जब से हवाई हमले शुरू हुए हैं तब से कम से कम 74 बच्चे मारे गए हैं, जबकि कम से कम 44 बच्चे घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें