सेविका व सहायिका प्रदर्शन दस को
जमुई . बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की ओर से आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने तथा वर्ग तीन व चार के रूप में समायोजित करने, सेविका को पंद्रह हजार व सहायिका को दस हजार मानदेय देने, काम का घंटा निर्धारित करने,बीमा सुविधा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आगामी दस […]
जमुई . बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की ओर से आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने तथा वर्ग तीन व चार के रूप में समायोजित करने, सेविका को पंद्रह हजार व सहायिका को दस हजार मानदेय देने, काम का घंटा निर्धारित करने,बीमा सुविधा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आगामी दस अप्रैल को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिता अंशु ने दी.