सबसे ज्यादा वेतन पानेवाली महिला बनीं साफरा कैट्ज

प्रमुख सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर कंपनी ओरेकल की सह-संस्थापक और सीएफओ साफरा कैट्ज दुनिया में सबसे ज्यादा सालाना वेतन पानेवाली महिला बन गयी हैं. साफरा कैट्ज को साल भर में 5.17 करोड़ डॉलर (321 करोड़ रुपये) से ज्यादा का भुगतान होता है. ब्लूमबर्ग खबर के मुताबिक सबसे ज्यादा वेतन मिलने के मामले में साफरा कैट्ज के बाद याहू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 8:01 AM

प्रमुख सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर कंपनी ओरेकल की सह-संस्थापक और सीएफओ साफरा कैट्ज दुनिया में सबसे ज्यादा सालाना वेतन पानेवाली महिला बन गयी हैं. साफरा कैट्ज को साल भर में 5.17 करोड़ डॉलर (321 करोड़ रुपये) से ज्यादा का भुगतान होता है. ब्लूमबर्ग खबर के मुताबिक सबसे ज्यादा वेतन मिलने के मामले में साफरा कैट्ज के बाद याहू की प्रेसिडेंट और सीइओ मरिसा मायर का नाम आता है. तीसरे नंबर पर पेप्सिको की सीइओ और चेयरमैन इंद्रा नूई का नाम है.

Next Article

Exit mobile version