19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन से यूको बैंक में ग्राहक कार्य बाधित, लोग परेशान

कम विद्युत आपूर्ति का बताया जा रहा है कारणफोटो 2 (सोनो यूको बैंक शाखा)प्रतिनिधि, सोनो यूको बैंक की सोनो स्थित शाखा में गत पांच दिनों से ग्राहक कार्य बंद है. मार्च क्लोजिंग व छुट्टियों के बाद ग्राहक जब मंगलवार को बैंक पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी. बैंक में पावर सप्लाई बाधित होने की वजह […]

कम विद्युत आपूर्ति का बताया जा रहा है कारणफोटो 2 (सोनो यूको बैंक शाखा)प्रतिनिधि, सोनो यूको बैंक की सोनो स्थित शाखा में गत पांच दिनों से ग्राहक कार्य बंद है. मार्च क्लोजिंग व छुट्टियों के बाद ग्राहक जब मंगलवार को बैंक पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी. बैंक में पावर सप्लाई बाधित होने की वजह बतायी गयी. शुक्रवार को भी बैंक इसी परेशानी से जूझता नजर आया. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बैंक के कर्मचारी झाझा स्थित यूको बैंक की शाखा पहुंच कर कंप्यूटर संबंधित कार्यों का निबटारा किया. कार्य बाधित होने से बैंककर्मियों को ग्राहकों का कोपभाजन भी बनना पड़ रहा है. कई ग्राहक दूर-दराज से इस गरमी में आवश्यक कार्य के लिए राशि निकासी को लेकर बैंक आते हैं परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. बैंक के शाखा प्रबंधक पीके सिंह बताते हैं कि पिछले चार-पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से व जेनरेटर का पावर कम होने से वह भी बैटरी को चार्ज नहीं कर पा रहा है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि अधिक पावर के जेनरेटर की व्यवस्था की जा रही है. इसकी सूचना जोनल कार्यालय को दे दी गयी है. बताते चलें कि यूको बैंक की यह एक मात्र शाखा प्रखंड में है जो काफी पुराना है. बैंक की कमी से जूझ रहे इस प्रखंड के अधिकांश लोग इसी यूको बैंक पर निर्भर हैं. प्रतिदिन हजारों लेन-देन करने वाला यह बैंक इतनी आधुनिक व्यवस्था व मॉडर्न बैंकिंग व्यवस्था के बाद भी विद्युत की कम आपूर्ति के कारण यदि चार दिनों तक कार्य ठप रहना हास्यास्पद है. पांच दिन तक कार्य बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों के प्रति बैंक पदाधिकारी की ऐसी उदासीनता से लोग आश्चर्य व्यक्त करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें