राष्ट्रीय लोक अदालत आज
जमुई. स्थानीय व्यवहार न्यायलय परिसर स्थित न्याय सदन में 11 अप्रैल शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें परिवार व श्रम संबंधी वादों का निष्पादन किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला व सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार ने दी. उन्होंने बताया कि वादों के […]
जमुई. स्थानीय व्यवहार न्यायलय परिसर स्थित न्याय सदन में 11 अप्रैल शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें परिवार व श्रम संबंधी वादों का निष्पादन किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला व सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार ने दी. उन्होंने बताया कि वादों के निष्पादन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया है. प्रथम बेंच में एडीज-2 भोला नाथ तिवारी व अधिवक्ता प्रवीण कुमार को रखा गया है. वहीं दूसरे बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार एवं अधिवक्ता विभा सिंह तथा तीसरे बेंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार चौधरी व अधिवक्ता सुनील कुमार विश्वकर्मा को रखा गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मंदिलवार ने बताया कि प्रथम व द्वितीय बेंच में पारिवार वाद व तृतीय बेंच में श्रम संबंधी वादों का निष्पादन किया जायेगा.