पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन परने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत फोटो,नं.- 4 (पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के साथ डीएम,डीइओ व अन्य )प्रतिनिधि, बरहट ये फूल ये संगीत अनोखे क्षण उगते सपने जहां तक जाती नजर मेरी आप सभी मेरे अपने. उक्त शायराना बातें जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने शुक्रवार को प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन परने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत फोटो,नं.- 4 (पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के साथ डीएम,डीइओ व अन्य )प्रतिनिधि, बरहट ये फूल ये संगीत अनोखे क्षण उगते सपने जहां तक जाती नजर मेरी आप सभी मेरे अपने. उक्त शायराना बातें जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने शुक्रवार को प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में छात्रों के बीच आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही. आगे अपने संबोधन में डीएम श्री तिवारी ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है. नवोदय विद्यालय के वर्ग छह से ग्यारह तक के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यहां के छात्रों के प्रदर्शन से विद्यालय अपनी उत्कृष्टता की ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. डीएम श्री तिवारी ने उपस्थित छात्रों व शिक्षिकों के समक्ष कहा कि हमें अपनी संस्कृति को जीवित रखना है और आगे बढ़ना है, क्योंकि ज्ञान कभी भी बूढ़ा नहीं होता है.मौके पर उक्त विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र संदीप कुमार ने देवी गीत ओढ़ के तू चुनरी -बन के तू सुंदरी गीत गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके उपरांत कई छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीत की प्रस्तुति कर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल पंद्रह छात्र-छात्राओं को अतिथि के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा, डीइओ बीएन झा, उप प्राचार्य मो दाउद, समन्वयक एचएसपी सिंह, बरहट थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version