जल्द ही बनेगा थाना भवन : जयंतकांत
झाझा . पूरा जिला उग्रवाद प्रभावित है. बावजूद इसके हमारे पुलिस कर्मी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं. सिमुलतला थाना को अपना भवन जल्द मिल जायेगा. हमने सरकार को इसके लिए पत्र लिखा है. उक्त बातें जमुई पुलिस कप्तान जयंतकांत ने श्रम भारती के वार्षिकोत्सव के मौके पर कही. उपस्थित लोगों से आह्वान करते […]
झाझा . पूरा जिला उग्रवाद प्रभावित है. बावजूद इसके हमारे पुलिस कर्मी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं. सिमुलतला थाना को अपना भवन जल्द मिल जायेगा. हमने सरकार को इसके लिए पत्र लिखा है. उक्त बातें जमुई पुलिस कप्तान जयंतकांत ने श्रम भारती के वार्षिकोत्सव के मौके पर कही. उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों के लिए सड़क जाम या सरकारी कार्य में बाधा न डालें,इससे विकास अवरुद्ध होता है. किसी तरह की कोई समस्या हो तो हमें सूचना दें. फोन नहीं लगता है तो एसएमएस करें. यदि हम जोड़ नहीं सकते हैं तो तोड़ने का अधिकार भी नहीं है. मैं अपने स्तर से खुरंडा पंचायत में एक चापानल लगवाउंआ.