जगदंबा मंदिर विकास समिति का पुनर्गठन
सिकंदरा . प्रखंड मुख्यालय में मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर विकास समिति के पुनर्गठन को लेकर शुक्रवार को मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित किया गया. मंदिर विकास समिति के संयोजक सह अंचल अधिकारी अमरेंद्र कुमार, चुनाव पदाधिकारी ब्रह्मदेव मंडल एवं पर्यवेक्षक चंद्रदेव सिंह की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में तीस सदस्यीय […]
सिकंदरा . प्रखंड मुख्यालय में मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर विकास समिति के पुनर्गठन को लेकर शुक्रवार को मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित किया गया. मंदिर विकास समिति के संयोजक सह अंचल अधिकारी अमरेंद्र कुमार, चुनाव पदाधिकारी ब्रह्मदेव मंडल एवं पर्यवेक्षक चंद्रदेव सिंह की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में तीस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से निर्वतमान अध्यक्ष बाबूलाल को पुन: अध्यक्ष चुना गया. जबकि कृष्ण कुमार चंद्रवंशी को सचिव, शेखर सिंह को उपाध्यक्ष, विजय कुमार गुप्ता को संयुक्त सलाहकार, दशरथ यादव व रंजीत केशरी को अंकेक्षक व राजकुमार केशरी को उप कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. कार्यसमिति सदस्य के रुप में रामविलास यादव, रामनरेश यादव, सुरेश यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, अंबिका यादव, जगदीश रविदास, श्रीचंद रजक, अनिल दीक्षित, मुकेश कुमार सिंह समेत 21 लोगों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. बैठक में निवर्तमान सचिव रंजीत केशरी ने वर्ष 2012 से मार्च 2015 तक का आय-व्यय प्रस्तुत किया.