डॉ सुबोध सिंह बने केंद्राधीक्षक
जमुई . आगामी पंद्रह अप्रैल से केकेएम कॉलेज में होने वाली बीए-बीएससी पार्ट-3 परीक्षा 2014 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा डा. सुबोध कुमार सिंह को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है. इस केंद्र पर डीएसएम कॉलेज झाझा, डीआरएस कॉलेज सिकंदरा, पीपीवाइ कॉलेज चकाई की सैद्धांतिक परीक्षा पंद्रह अप्रैल 2015 से छ: मई 2015 तक संपन्न होगी. केंद्राधीक्षक […]
जमुई . आगामी पंद्रह अप्रैल से केकेएम कॉलेज में होने वाली बीए-बीएससी पार्ट-3 परीक्षा 2014 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा डा. सुबोध कुमार सिंह को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है. इस केंद्र पर डीएसएम कॉलेज झाझा, डीआरएस कॉलेज सिकंदरा, पीपीवाइ कॉलेज चकाई की सैद्धांतिक परीक्षा पंद्रह अप्रैल 2015 से छ: मई 2015 तक संपन्न होगी. केंद्राधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि केकेएम कॉलेज में कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जायेगा. कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु उन्होंने परीक्षार्थियों, अभिभावकों व जिला प्रशासन से सहयोग करने की अपील की.