बरनार बांध संघर्ष समिति की बैठक
सोनो. वर्षों से बंद पड़े बरनार जलाशय योजना को पुन: शुरू कराने लिए संघर्ष कर रहे बरनार संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बिजैया गांव में हुई. केशोफरका के पूर्व मुखिया सहदेव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जलाशय योजना के निर्माण कार्य को पुन: चालू कराने की […]
सोनो. वर्षों से बंद पड़े बरनार जलाशय योजना को पुन: शुरू कराने लिए संघर्ष कर रहे बरनार संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बिजैया गांव में हुई. केशोफरका के पूर्व मुखिया सहदेव यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जलाशय योजना के निर्माण कार्य को पुन: चालू कराने की प्रशासनिक अब तक की प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. बैठक में रहे नये सदस्यों को बरनार जलाशय योजना से होने वाले फायदा व निर्माण कार्य के रूकावट के बाबत जानकारी दी गयी. मौके पर इस योजना के निर्माण के प्रक्रिया शुरू कराने हेतु गांव-गांव जाकर बैठक करने व लोगों को जागरूक करने बात पर भी सहमति जतायी गयी. बैठक में समिति के संयोजक मदन यादव, संगठन प्रमुख सहदेव यादव,योगेंद्र यादव,मो. नजीर अंसारी,फुलेश्वर ठाकुर,दशरथ यादव सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे.