12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की महिला को भेजा गंदे एसएमएस, पहुंची पुलिस

जांच में दिल्ली के स्वरूप विहार थाने की पुलिस पहुंची भागलपुर छह माह से मोबाइल धारक पड़ा है महिला के पीछे चार अलग-अलग नंबरों से फोन व एसएमएस कर महिला को कर रहा परेशान महिला ने चार नंबर के मोबाइल धारक के खिलाफ दर्ज करायी है प्राथमिकी भागलपुर : दिल्ली के स्वरूप विहार थाना क्षेत्र […]

जांच में दिल्ली के स्वरूप विहार थाने की पुलिस पहुंची भागलपुर

छह माह से मोबाइल धारक पड़ा है महिला के पीछे

चार अलग-अलग नंबरों से फोन व एसएमएस कर महिला को कर रहा परेशान

महिला ने चार नंबर के मोबाइल धारक के खिलाफ दर्ज करायी है प्राथमिकी

भागलपुर : दिल्ली के स्वरूप विहार थाना क्षेत्र के कादीपुर इलाके की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला के मोबाइल पर भागलपुर से लगातार अश्लील एसएमएस और कॉल किया जा रहा है. यह अश्लील एसएमएस व कॉल भागलपुर के अलग-अलग इलाकों से किया जा रहा है. चार अलग-अलग मोबाइल नंबर से महिला के नंबर पर अक्तूबर 2014 से लगातार अश्लील एसएमएस व कॉल का सिलसिला जारी है. महिला और उसके पति परेशान होकर दिल्ली के स्वरूप विहार थाने में तीनों मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

तीनों मोबाइल धारक की जांच-पड़ताल में स्वरूप विहार थाने की पुलिस शुक्रवार को दिल्ली पहुंची और जगदीशपुर, तातारपुर, आदमपुर, तिलकामांझी आदि थानों से संपर्क स्थापित कर तीनों मोबाइल नंबर के धारक का पता लगाया है. कांस्टेबुल कमलजीत सिंह और परवेज पहले कोतवाली थाना गये और वहां के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें मामले की जानकारी दी.

पीड़ित महिला हाउस वाइफ है. अश्लील कॉल व एसएमएस भेजे जाने के भय से महिला ने अपना मोबाइल नंबर तक बदल लिया है. पहला कॉल व एसएमएस 10 अक्तूबर को आया. इस पर महिला ने अपने पति को जानकारी दी.

पत्नी-पति ने मिल कर फोन करने वाले को खूब समझाया. लेकिन भला वह कहां मानने वाला था. लगातार अश्लील एसएमएस करने लगा. फोन करके महिला से गंदी-गंदी बातें करता था.

जब महिला उस नंबर से आने वाले कॉल को नहीं रिसिव करने लगी तो नंबर बदल कर लगातार महिला को भागलपुर से परेशान किया जाने लगा. पुलिस ने तीनों नंबरों का डिटेल्स निकाला तो उसमें एक का पता धारक किलाघाट, दूसरे का पता दीपनगर, तीसरे का पता सच्चिदानंद नगर और चौथे का पता डीएन सिंह घाट रोड निकला. दिल्ली पुलिस चारों मोबाइल के धारक का पता लगा रही है.

महिला ने लगाया सीनियर मैनेजर पर शारीरिक शोषण का आरोप

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के मोक्षदा स्कूल के पास संचालित एक नन बैंकिंग कंपनी की मुंगेर शाखा के सीनियर मैनेजर पर साथ काम करने वाली एक महिला कर्मी ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला कंपनी में जूनियर क्रेडिट ऑफिसर है. महिला जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब की रहने वाली है. शुक्रवार को उसने जीरोमाइल थाना पहुंच मामले की जानकारी दी. लेकिन घटना मुंगेर का होने के कारण उसे मुंगेर भेज दिया गया.

महिला का कहना है कि मुंगेर कार्यालय में काम के दौरान सीनियर मैनेजर ने उसे चेंबर में बुलाया और गलत हरकत करने लगा. महिला के मना करने पर भी सीनियर मैनेजर उसे परेशान कर रहा है. दुर्घटना में महिला घायल हो गयी थी, इस कारण वह छुट्टी लेकर घर आ गयी. स्वस्थ्य होने पर पुन: योगदान करने कंपनी गयी तो महिला को काम से हटा दिया गया. महिला का कहना है कि सीनियर मैनेजर ने और कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें