शिखर सम्मेलन में हाथ मिलाते दिखे ओबामा और क्यूबा के राष्‍ट्रपति कास्त्रो

पनामा सिटी: पनामा सिटी के कन्वेंशन सेंटर में कल शुरू हुए अमेरिकी देशों की ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो एक साथ खड़े दिखे. इसे वर्षों पुरानी दुश्मनी को खत्म करने की दिशा में एक बडा कदम बताया जा रहा है. कल आयोजित इस सम्मेलन में पनामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:55 AM
पनामा सिटी: पनामा सिटी के कन्वेंशन सेंटर में कल शुरू हुए अमेरिकी देशों की ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो एक साथ खड़े दिखे. इसे वर्षों पुरानी दुश्मनी को खत्म करने की दिशा में एक बडा कदम बताया जा रहा है.
कल आयोजित इस सम्मेलन में पनामा के राष्ट्रगान के समय ओबामा और कास्त्रो तीन पंक्तियों की कतार में दूसरी पंक्ति में खड़े हुए. उनके बीच में इक्वाडोर और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति थे. ओबामा और कास्त्रो के एक ही कमरे में एक साथ मौजुदगी राजनयिक संबंधों की दिशा में एक नयी शुरुआत का प्रतीक बन गया जो कि 1961 से टूटा है.
यह पिछले 21 वर्षों के इतिहास में पहला मौका है जब क्यूबाई राष्ट्रपति इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं. दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अलग-अलग पहुंचे थे और दोनों मुस्कुराते दिखे. ओबामा और कास्त्रो एक बार पहले भी दिसम्बर 2013 में नेल्सन मंडेला के अंतिम संस्कार के दौरान आपस में हाथ मिलाया था.
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि आज दोनों नेताओं के बीच व्यापक चर्चा हो सकती है. इससे पहले दोनों देशों के नेताओं की अंतिम मुलाकात क्यूबाई क्रांति से तीन साल पहले 1956 में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version