Advertisement
संयुक्त राष्ट्र ने वानुअतु में चक्रवात पीडितों की मदद के लिए दो करोड़ डॉलर की अपील की
संयुक्त राष्ट्र: पिछले महीने दक्षिण प्रशांत द्वीप में स्थित वानुअतु में आए चक्रवात पाम से पीडित हुए लोगों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र ने लगभग दो करोड़ डॉलर के कोष की अपील की है. इस प्राकृतिक आपदा में 17 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 65,000 लोग बेघर हो गये थे. संयुक्त […]
संयुक्त राष्ट्र: पिछले महीने दक्षिण प्रशांत द्वीप में स्थित वानुअतु में आए चक्रवात पाम से पीडित हुए लोगों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र ने लगभग दो करोड़ डॉलर के कोष की अपील की है.
इस प्राकृतिक आपदा में 17 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 65,000 लोग बेघर हो गये थे.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कल कहा कि भोजन, पीने का साफ पानी और आश्रय समेत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन जरूरी है.
संयुक्त राष्ट्र ने 24 मार्च को चक्रवात से प्रभावित 166,000 लोगों की तीन महीने की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए के लिए तकरीबन तीन करोड़ अमरीकी डॉलर की अपील की थी.
डुजारिक ने कहा कि अब तक दानदाताओं ने सिर्फ 1.07 करोड डॉलर ही दिया है जो अपील की गयी राशि का सिर्फ 36 फीसदी है. वानुअतु के लिए संयुक्त राष्ट्र की मानवीय समन्वयक ओसनात लुब्रानी ने कहा कि लगभग 1,10,000 लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement