कैरी ने बांग्लाभाषियों को उनके नववर्ष पर शुभकामनाएं दीं

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज दुनियाभर के बांग्लाभाषी लोगों को उनके नववर्ष से पहले उन्हें शुभकामनाएं दीं और संगीत, कला एवं साहित्य में उनके योगदान की सराहना की. कैरी ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति (बराक) ओबामा और अमेरिकी जनता की ओर से, मैं ‘पोहेला बोइशाख’ के मौके पर दुनियाभर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 5:20 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज दुनियाभर के बांग्लाभाषी लोगों को उनके नववर्ष से पहले उन्हें शुभकामनाएं दीं और संगीत, कला एवं साहित्य में उनके योगदान की सराहना की. कैरी ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति (बराक) ओबामा और अमेरिकी जनता की ओर से, मैं ‘पोहेला बोइशाख’ के मौके पर दुनियाभर में सभी बांग्लाभाषी लोगों को तहेदिल से शुभकामनाएं देकर हर्षित महसूस कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका बांग्लाभाषी लोगों की जोशपूर्ण संस्कृति और इतिहास के उत्सव में आपके साथ है. गीत, फिल्म, कला और साहित्य में समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर ने मानवता को संपन्न बनाया है.’ बांग्ला नववर्ष या ‘पोहेला बोइशाख’ 14 अप्रैल को है.

Next Article

Exit mobile version