प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने सीएम का पुलता फूंका

फोटो, नं.- 5 (पुतला दहन करते नियोजित शिक्षक संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने वेतनमान की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में तालाबंदी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके पश्चात संघ के सदस्यों ने पूरे नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 6:04 PM

फोटो, नं.- 5 (पुतला दहन करते नियोजित शिक्षक संघ के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने वेतनमान की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में तालाबंदी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके पश्चात संघ के सदस्यों ने पूरे नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया. मौके पर शिक्षकों ने जम कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि सरकार जब तक वेतनमान नहीं देगी तब तक सभी विद्यालयों में इसी तरह ताला लटका रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की मंशा से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देना नहीं चाहती है. जबकि शिक्षक बच्चों का भविष्य सवारना चाहते हैं. जब तक सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं देगी तब तक हमारी लड़ाई यूं ही जारी रहेगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक, रवि यादव, ललित नारायण मोहन, सपन कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, संतोष प्रसाद सिंह, जीतेश सिंह, महेश शर्मा, रवि कुमार सिंह, जयप्रकाश पासवान समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version