अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने किया जांच

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बरहट . प्रखंड क्षेत्र के कटौना पंचायत अंतर्गत नासरीचक गांव में दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर शुक्रवार को अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रविंद्र तांती ने स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. जांच के दौरान आयोग के अध्यक्ष श्री तांती ने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 7:04 PM

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बरहट . प्रखंड क्षेत्र के कटौना पंचायत अंतर्गत नासरीचक गांव में दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर शुक्रवार को अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रविंद्र तांती ने स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. जांच के दौरान आयोग के अध्यक्ष श्री तांती ने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से दूरभाष पर बातचीत की और एक सप्ताह के अंदर उक्त जमीन को कब्जा से मुक्त कराने को कहा. श्री तांती ने अंचलाधिकारी बरहट से बात करके पुलिस की सहायता से पंद्रह अप्रैल तक विवादित जमीन का विवाद समाप्त करने को कहा. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा उक्त सरकारी जमीन पर प्राथमिक विद्यालय भवन के निर्माण हेतु अंचलाधिकारी बरहट को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया था. उक्त जमीन का खाता संख्या 128 व खेसरा संख्या 56 है जो आम गैरमजरुआ का प्रतिवेदन समर्पित करने को हलका कर्मचारी अशोक कुमार राय को निर्देश दिया गया था. भौतिक सत्यापन के पश्चात कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन में भूना यादव,मथुरा यादव,सुरेश यादव आदि द्वारा कब्जा किये जाने की बात कही गयी थी. इस अवसर पर भुनेश्वर यादव,सहदेव यादव,राजो यादव,महादेव यादव,बनवारी पासवान,प्रयाग पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version