वाशिंगटन डीसी की इमारत के बाहर फायरिंग
शनिवार को वाशिंगटन डीसी में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब वहां से फायरिंग की आवाज आने लगी. इस घटना के बाद वाशिंगटन डीसी को करीब दो घंटे तक बंद कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार अपराह्ण की है. यहां एक गनमैन ने खुद को इमारत के बाहर गोली मार ली. […]
शनिवार को वाशिंगटन डीसी में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब वहां से फायरिंग की आवाज आने लगी. इस घटना के बाद वाशिंगटन डीसी को करीब दो घंटे तक बंद कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार अपराह्ण की है. यहां एक गनमैन ने खुद को इमारत के बाहर गोली मार ली. पुलिस ने फायरिंग की आवाज के बाद फौरन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दी.
इससे पहले भी यहां फायरिंग की घटना हो चुकी है. इसलिए पुलिस ने हर पहलु से मामले की जांच की. फिलहाल कांग्रेस की कार्यवाही नहीं चल रही है. बताया जा रहा है कि गनमैन किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सुरक्षा में लगाया गया था. पुलिस ने फौरन अंदर मौजूद लोगों की सुरक्षा का इंतजाम किया और बाहर खडे विजिटरों को कवर किया.
घटना के बाद कैपिटल पुलिस प्रवक्ता ने किम्बर्ली श्नाइडर ने जानकारी दी कि यह एक खुदकुशी की घटना थी. किसी आतंकी घटना की कोई आशंका नहीं है. हालांकि पुलिस की जांच इमारत के आसपास जारी है.आपको बता दें कि 2013 में एक महिला ने वाइट हाउस की सुरक्षा को तोड़ने की कोशिश की थी जिसे सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया था और महिला को मार गिराया था.