ओबामा ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति से मुलाकात की
पनामा सिटी : वेनेजुएला के सात वरिष्ठ अधिकारियों पर अमेरिका के हाल के प्रतिबंध पर दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने वेनेजुएलाई समकक्ष निकोलस मादुरो के साथ निजी तौर पर मुलाकात की. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, ओबामा और मादुरा के बीच मुलाकात कल […]
पनामा सिटी : वेनेजुएला के सात वरिष्ठ अधिकारियों पर अमेरिका के हाल के प्रतिबंध पर दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने वेनेजुएलाई समकक्ष निकोलस मादुरो के साथ निजी तौर पर मुलाकात की. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, ओबामा और मादुरा के बीच मुलाकात कल अमेरिकी देशों के सम्मेलन से इतर हुयी और कुछ ही मिनटों में खत्म हो गयी.
दोनों देशों के बीच विवाद उस समय शुरु हुआ था जब ओबामा प्रशासन ने वेनेजुएला में आर्थिक और राजनीतिक संकट घोषित कर दिया और उसे अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बताया. उसने वेनेजुएला में पिछले वर्ष सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जुडे कथित मानवाधिकार हनन के आरोपी सात अधिकारियों की अमेरिकी संपत्ति के परिचालन पर रोक लगा दी.
अमेरिका के इस कदम का मादुरो और लातीनी अमेरिका के ज्यादातर देशों ने निंदा की और कहा कि इससे वेनेजुएला में तनाव में इजाफा होगा. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता बर्नाडेट मीहान ने कहा, राष्ट्रपति ओबामा ने वेनेजुएला के दलों के बीच शांतिपूर्ण वार्ता के लिए हमारे मजबूत समर्थन के संकेत दिए. उन्होंने कहा, उन्होंने इस बात को दोहराया कि हमारा हित वेनेजुएला को धमकाने में नहीं है बल्कि वेनेजुएला और क्षेत्र में लोकतंत्र, स्थिरता और समृद्धि के समर्थन में है.