चीकू सिंह व संजय यादव दोनों साथ में चिमनी भट्ठा पर काम करता था
खैरा . प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर निवासी संजय प्रकाश एवं हथियामा, शेखपुरा निवासी चीकू सिंह शेखपुरा में ही एक चिमनी पर कार्य करता था. दोनों में हमेशा पैसा का लेन-देन चलता रहता था. और एक-दूसरे के घर भी आया जाया करता था. ग्रामीण कयास लगाते हुए कहते हैं कि आखिरकार इन दोनों के बीच ऐसा […]
खैरा . प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर निवासी संजय प्रकाश एवं हथियामा, शेखपुरा निवासी चीकू सिंह शेखपुरा में ही एक चिमनी पर कार्य करता था. दोनों में हमेशा पैसा का लेन-देन चलता रहता था. और एक-दूसरे के घर भी आया जाया करता था. ग्रामीण कयास लगाते हुए कहते हैं कि आखिरकार इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बालक को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही दोनों के बीच पैसा को लेकर वाद -विवाद हुआ था. इसके बाद से दोनों अलग-अलग रह कर अपना काम कर रहा था.