Loading election data...

मिस्र में बम धमाके में 13 सैन्यकर्मियों की मौत

काहिरा :मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना के एक बख्तरबंद वाहन और एक पुलिस थाने को निशाना बनाकर इस्लामिक स्टेट से संबद्ध आतंकवादियों द्वारा किये गये दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 13 सैनिक मारे गये और 40 अन्य घायल हो गये. यह बम उस क्षेत्र में सडक किनारे लगाया गया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 11:08 PM

काहिरा :मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना के एक बख्तरबंद वाहन और एक पुलिस थाने को निशाना बनाकर इस्लामिक स्टेट से संबद्ध आतंकवादियों द्वारा किये गये दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 13 सैनिक मारे गये और 40 अन्य घायल हो गये. यह बम उस क्षेत्र में सडक किनारे लगाया गया था जहां आतंकवादी संगठन अंसार बेत अल मकदिस की मजबूत पकड है.

इस हमले में एक अधिकारी सहित सेना के छह कर्मियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गया. सेना के वाहन पर हमला किये जाने के बाद आत्मघाती एक कार हमलावर ने उत्तरी सिनाई के प्रांतीय राजधानी अल अरिश में एक थाने को निशाना बनाया. सुरक्षा बलों ने विस्फोटक ले जा रही कार पर गोलीबारी शुरू कर दी.

जिसमें पांच पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गयी जबकि नागरिक एवं पुलिसकर्मी सहित 40 अन्य घायल हो गये. हमले के कारण थाना क्षतिग्रस्त हो गया है और नजदीक में स्थित कई इमारतों को भी मामूली रूप से क्षति पहुंची है. सिनाई क्षेत्र में जनवरी, 2011 की मिस्र क्रांति के बाद से आतंकवादियों के कई हिंसक हमले हो चुके हैं. जनवरी, 2011 की क्रांति में तत्कालीन राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version