फालतू मेकअप के सामान खरीदती हैं महिलाएं

एक साधारण महिला हर साल ब्लशर, ब्रॉन्जर, आईशेडो और लिपिस्टक जैसे सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों के लिए गलत रंगों का चुनाव करने की वजह से 76.38 पाउंड (100 डॉलर से अधिक) धन जाया कर देती हैं. यह जानकारी ब्रिटेन के ऑनलाइन स्टोर माइवाउचरकोड्स डॉट कॉम, यूके द्वारा कराये गये एक अध्ययन से मिली. इसके मुताबिक एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 7:25 AM

एक साधारण महिला हर साल ब्लशर, ब्रॉन्जर, आईशेडो और लिपिस्टक जैसे सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों के लिए गलत रंगों का चुनाव करने की वजह से 76.38 पाउंड (100 डॉलर से अधिक) धन जाया कर देती हैं.

यह जानकारी ब्रिटेन के ऑनलाइन स्टोर माइवाउचरकोड्स डॉट कॉम, यूके द्वारा कराये गये एक अध्ययन से मिली. इसके मुताबिक एक महिला औसतन 6.2 उत्पाद गलत रंग में खरीद लेती हैं. इसके बावजूद 40 फीसदी महिलाओं ने स्वीकार किया कि वह गलत रंग के उत्पाद खरीदने के बाद भी इसे दुकान में लौटाती नहीं हैं. अधिकतर महिलाएं सोचती हैं कि दुकानदार खरीदे हुए उत्पाद को वापस नहीं लेंगे.

Next Article

Exit mobile version